How A Middle Class Boy Became MrBeast

 साल 2012 एक 13 साल का लड़का अपने शाई

नेचर के कारण लोगों से बात नहीं कर पाता

था इसीलिए उसने लोगों की जगह अपने कैमरे

से बात करना शुरू कर दिया इस बात से

बिल्कुल अनजान कि उसका यही फैसला आगे चलके

उसे दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बना

देगा यह कहानी है YouTube के किंग मिस्टर

बीस्ट की सेवंथ मई 1998 में अमेरिका में

जन्म होता है जेम्स स्टीफन डोनल्डसन का

उन्हें प्यार से जिमी बुलाया जाता था और

उनके पेरेंट्स यूएस मिलिट्री में एक्टिव

ड्यूटी करते थे जिमी का बचपन आसान नहीं था

उनके पेरेंट्स एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में

थे जिसके चलते 2007 में उनका डिवोर्स हो

गया और जमी और उनके छोटे भाई को उनकी

सिंगल मदर ने ही रेज किया बचपन से ही जमी

की पर्सनालिटी काफी ऑबसेसिव थी मतलब अगर

वह किसी चीज को पसंद करने लगते थे तो खुद

को उससे दूर नहीं रख पाते थे और 10 साल की

ऐज में उनके लिए वह चीज थी बेसबॉल लेकिन

एक टीम स्पोर्ट पसंद करने के बाद भी वह एक

एक्सट्रीम इंट्रोवर्ट थे वो लोगों के बीच

काफी अनकंफर्टेबल फील करते थे इवन बेसबॉल

फील्ड में वह अपनी कैप को इस तरह अपने फेस

को छुपाते हुए पहनते थे जिम्मी के कोई

फ्रेंड्स नहीं थे और अक्सर उनकी मदर भी

ड्यूटी पर होती थी इसीलिए उन्हें घर पर

टाइम बिताने के लिए कुछ तो चाहिए था तभी

उन्हें एक ऐसी वेबसाइट मिली जहां उन्हीं

के जैसे आम लोग खुद की बनाई हुई वीडियो

शेयर करते थे और वो वेबसाइट थी YouTube

YouTube पे उन्होंने माइनक्राफ्ट और कॉल

ऑफ ड्यूटी खेलने वाले गेमिंग यूर्स को

देखना चालू किया और कुछ ही टाइम पे बेसबॉल

की ही तरह वो YouTube से भी ऑब्सेस्ड हो

गए इसी दौरान लकीली उनका दोस्त बना क्रिस

टाइससन जो उन्हीं की तरह YouTube पसंद

करता था अगले 2 सालों तक यह लोग जब भी

मिलते तो केवल YouTube की बात करते थे 12

साल की उम्र में जिम्मी ने देखा कि उनके

फेवरेट यूबर वडी गेमर टैग ने अपनी जॉब

क्विट कर दी है और फुल टाइम यूबर बन गए

हैं और इस दिन जमी को रियलाइज हुआ कि जिस

प्लेटफार्म से वो इतना ऑब्सेस्ड थे उसमें

एक करियर भी बनाया जा सकता है इसीलिए

उन्होंने फैसला किया कि वह अब खुद का

YouTube चैनल बनाएंगे जब जिम्मी ने कभी

एक्सbox में अपना अकाउंट बनाया था तो वहां

उन्हें रैंडमली एक यूजरनेम मिला था और वो

यूजरनेम था मिस्टर बीस्ट 6000 इसीलिए

उन्होंने अपने YouTube चैनल का नाम भी

मिस्टर बीस्ट 6000 रख दिया और फ्यूचर में

6000 को भी हटा दिया और इसी तरह जिम्मी बन

गए मिस्टर बीस्ट शुरुआत में मिस्टर बीस्ट

ने बिना अपना चेहरा दिखाए गेमिंग वीडियोस

बनाना शुरू किया और फिर वो ओपिनियन

वीडियोस बनाने लगे ऐसी वीडियोस जहां

स्क्रीन पे गेम प्ले चल रहा होता था लेकिन

मिस्टर बीस्ट किसी और टॉपिक में अपना

ओपिनियन दे रहे होते थे इवेंचुअली

उन्होंने फेमस यूर्स की स्ट्रेटजीस और

इनकम को एनालाइज करते हुए भी वीडियोस बनाई

सरप्राइजिंगली जहां एक तरफ मिस्टर बीस्ट

खुद को लोगों के सामने एक्सप्रेस नहीं कर

पाते थे वहीं कैमरे के सामने वो अपने ट्रू

सेल्फ को इजीली दिखा पा रहे थे 15 साल की

उम्र तक बेसबॉल और YouTube करते हुए उनकी

लाइफ नॉर्मली चल रही थी लेकिन फिर एक दिन

सब कुछ बदल गया उन्होंने नोटिस किया कि

उनका वेट दिन पर दिन तेजी से कम हो रहा है

प्लस उनके पेट में भयंकर दर्द होने लगा था

बाद में पता चला कि उन्हें क्रोंस नाम की

एक सीरियस डिसीज हो गई है इस बीमारी ने

उन्हें बेहद वीक बना दिया जिस कारण उन्हें

अपना फेवरेट गेम बेसबॉल हमेशा हमेशा के

लिए छोड़ना पड़ा मिस्टर बीस्ट हार्ट

ब्रोकन थे लेकिन सम हाउ इस बीमारी ने

उन्हें YouTube पे और मेहनत करने के लिए

डिटरमाइंड बना दिया था इस दौरान उनकी मदर

को कोई आईडिया नहीं था कि वह YouTube

वीडियोस बनाते हैं इनफैक्ट जब वो अपने रूम

में वीडियोस बनाते थे तो उनकी मदर को लगता

था कि वह कंप्यूटर में अपने फ्रेंड से बात

कर रहे हैं मिस्टर बीस्ट इस वक्त अपने

Windows फोन में वीडियोस बनाते थे जो 480p

पे शूट करता था और एडिटिंग के लिए वो अपने

भाई का पुराना लैपटॉप यूज करते थे लेकिन

अब उन्हें समझ आ गया था कि अच्छी वीडियोस

बनाने के लिए उन्हें बेटर इक्विपमेंट्स की

जरूरत होगी इसीलिए उन्होंने अगले एक साल

तक $1 बचाया और एक लैपटॉप माइक और लाइट

जैसे बेसिक इक्विपमेंट्स खरीद लिए साथ ही

उन्होंने अपने पेरेंट्स के पीछे पड़के एक

सेकंड हैंड iPhone भी ले लिया अच्छे

इक्विपमेंट्स आ जाने के बाद वो आईआरएल

यानी इन रियल लाइफ वीडियोस बनाने लगे इन

वीडियोस में जनरली वो और क्रिस स्किट्स

किया करते थे जिनका केवल एक ऐ था लोगों को

एंटरटेन करना इस वक्त तक मिस्टर बीस्ट को

YouTube करते हुए पूरे 7 साल बीत चुके थे

लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई थी ऐसे

में वह YouTube को केवल एक ही कारण से

कंटिन्यू कर पाए उनका एक्सट्रीम पैशन उस

समय भी उनका थॉट प्रोसेस था कि या तो मैं

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बन जाऊंगा

या अपनी लाइफ के एंड तक बिगेस्ट यूबर बनने

का ट्राई करता रहूंगा लेकिन उनकी मदद की

थॉट प्रोसेस ऐसी नहीं थी मिस्टर बीस्ट अब

17 साल के हो चुके थे और उन्होंने अपनी

मदर से कहा कि वह कॉलेज ना जाके YouTube

पे अपना फुल टाइम करियर बनाना चाहते हैं

ऐसे में मदर ने उन्हें एक अल्टीमेटम दे

दिया अगर जिम्मी को उनके घर में रहना था

तो उन्हें कॉलेज जाना पड़ेगा वरना उन्हें

घर छोड़ना पड़ेगा मिस्टर बीस्ट के पास अब

कोई ऑप्शन नहीं था ऐसे में उन्होंने अपनी

मदर को दिखाया कि वह कॉलेज जा रहे हैं

लेकिन रियलिटी में वह कॉलेज नहीं बल्कि

कहीं बाहर जाके YouTube वीडियोस बना रहे

होते थे 2015 में मिस्टर बीस्ट ने ऐसी

वीडियोस बनाना चालू की जो काफी यूनिक हो

और उनमें बहुत ज्यादा एफर्ट लगता हो जैसे

इस वीडियो में उन्होंने एक टेबल को चाकुओं

से काटा लेकिन कैच यह था कि यह चाकू

प्लास्टिक के थे जिस कारण यह काम काफी

मुश्किल हो गया और वीडियो काफी यूनिक

कॉलेज के फर्स्ट मंथ के दौरान उनकी यह

वीडियोस अच्छा परफॉर्म करने लगी और उनकी

इनकम इतनी होने लगी कि वह अपनी मदर का घर

छोड़ के इंडिपेंडेंटली शिफ्ट हो गए मिस्टर

बीस्ट की ही तरह सुंदर पिचाई सत्य नडेला

और अरविंद श्रीनिवास जैसे एंटरप्रेन्यर्स

को भी सक्सेसफुल बनने के लिए अपने घर से

दूर निकलना पड़ा था इन तीनों में एक चीज

कॉमन यह है कि इन्होंने अपनी हायर एजुकेशन

का कुछ हिस्सा फॉरेन यूनिवर्सिटीज से

कंप्लीट किया है इन्हीं की तरह शायद आप भी

अब्रॉड जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन

यूनिवर्सिटीज की कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन

प्रोसेस वीजा रिजेक्शन और हाई फीस ने आपको

रोक रखा है ऐसे में मैं आपको सजेस्ट

करूंगा लेवरेज एड्यू जिनके थ्रू 95%

स्टूडेंट्स को केवल चार हफ्तों में ही

फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाता

है यह पॉसिबल है क्योंकि लिवरेज एडू की

850 से ज्यादा ग्लोबल यूनिवर्सिटीज से

पार्टनरशिप है जिसके चलते यह आपको

प्रायोरिटी एडमिशंस दिलवाते हैं लेकिन

लेवरेज एडू का काम केवल एडमिशंस पे खत्म

नहीं होता एडमिशन के साथ-साथ यह आपको

टेस्ट प्रिपरेशन वीजा स्कॉलरशिप अकोमोडेशन

और इवन जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट भी देते हैं

मतलब एप्लीकेशन से लेकर एंप्लॉयमेंट तक

एंड टू एंड सपोर्ट बढ़ते कंपटीशन और

स्ट्रिक्ट वीजा पॉलिसीज के चलते अच्छी

यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना डिफिकल्ट

होता जा रहा है इसीलिए अपने फ्यूचर को

चांस पे मत छोड़िए इंस्टेड लेवरेज एंड को

चुनिए लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन और पिंड

कमेंट में है और अगर आप इस लिंक से साइन

अप करते हैं तो आपको ₹15,000 का आईएल

स्प्रे बिल्कुल फ्री में मिलेगा अब कहानी

पर वापस आते हैं एक दिन वो क्रिस के साथ

नूटो नाम का एक एे शो देख रहे थे इस एे

में करीब 700 एपिसोड्स थे और मिस्टर बीस्ट

अपने आप को इसे देखने से रोक नहीं पा रहे

थे इसीलिए उन्होंने एक ऐसे वीडियो आईडिया

के बारे में सोचा जिसे वो इस एे को

देखतेदेखते शूट कर सकें उन्होंने कैमरा ऑन

किया और एक से लेकर 1 लाख तक गिनने लगे

काउंटिंग कंप्लीट करने में उन्हें पूरे 40

घंटे लग गए और जब यह वीडियो YouTube में

अपलोड हुआ तो कमाल हो गया इसमें मिस्टर

बीस्ट ने जो किया था वो इतना रिमारकेबल था

कि पहले 5 दिन में ही इस वीडियो में 5

मिलियन व्यूज आ गए 400 से ज्यादा वीडियोस

अपलोड करने के बाद फाइनली मिस्टर बीस्ट की

एक वीडियो वायरल हो गई थी यह मिस्टर बीस्ट

के लिए एक लाइट बल्ब मोमेंट था उन्हें समझ

आ गया कि YouTube में सक्सेसफुल होने के

लिए उन्हें बेहद इंटरेस्टिंग और

अनबिलीवेबल चीजें करनी होंगी इसके बाद

उन्होंने 2 लाख तक गिनते हुए वीडियोस बनाई

एक वीडियो में माइक्रोवेव को माइक्रोवेव

के अंदर रख के उसे चालू कर दिया और इवन

प्लास्टिक कप से एक किला बना डाला इन्हीं

वीडियोस के बलबूते 2017 तक उनके

सब्सक्राइबर्स $00 से बढ़कर $1 मिलियन के

मैजिकल नंबर तक पहुंच गए इस स्टेज पर आने

के बाद उन्हें मिली अपनी पहली ब्रांड डील

क्विड नाम के एक ब्रांड ने उन्हें $5,000

ऑफर किए लेकिन मिस्टर बीस्ट ने ब्रांड से

कहा कि वो उसे $00 दें जिसके बदले वह

प्रॉमिस करते हैं कि उनकी यह वीडियो वायरल

जाएगी लकीली ब्रांड मान गया मिस्टर बीस्ट

ने इन पैसों से जो किया वो कोई और यूबर

सपने में भी करने का नहीं सोच सकता वो

अपने घर से निकले और उन्हें जो भी पहला

होमलेस आदमी मिला उन्होंने उसे वो पूरे

$00 दे दिए क्रिस ने इसे रिकॉर्ड किया और

उस आदमी के रिएक्शन को फिल्म किया और जब

इसे YouTube में अपलोड किया गया तो यह

वायरल हो गई इस वीडियो की सक्सेस को देख

के और भी ब्रांड्स मिस्टर बीस्ट के साथ

पार्टनरशिप करने लगी और मिस्टर बीस्ट ने

इन्हीं पैसों से इस डोनेशन सीरीज को

कंटिन्यू रखा जैसे इस वीडियो में उन्होंने

मल्टीपल ट्विच स्ट्रीमर्स को $00 दिए इस

वीडियो में पिज़्ज़ा डिलीवरी मैन को $100

दिए और फिर एक वीडियो में तो उन्होंने

अपनी मदर को ही $1 लाख दे दिए जिससे उनकी

मदर अपने घर का लोन चुका पाई मिस्टर बीस्ट

की स्ट्रेटजी सिंपल थी वो वीडियोस से कमाए

अपने पूरे पैसों को अगली वीडियो में डोनेट

कर देते थे $2000 यूं ही किसी को दे देना

इतना यूनिक आईडिया था कि लोग इस पे क्लिक

किए बिना नहीं रह पाते थे और जब लोग

जरूरतमंद लोगों का रिएक्शन देखते थे उनका

भला होते देखते थे तो उनके मन में एक

पॉजिटिव फीलिंग होती थी जिसे साइकोलॉजी

में वार्म ग्लो इफेक्ट कहा जाता है इसी

कारण यह वीडियोस अच्छा परफॉर्म करती थी

वीडियोस की अच्छी परफॉर्मेंस से मिस्टर

बीस्ट को YouTube ऐड रेवेन्यू और ब्रांड

से और भी ज्यादा पैसा मिलता था जिससे

फाइनली उनकी फ्यूचर की वीडियोस और भी

ज्यादा बेटर होती जाती थी बेसिकली मिस्टर

बीस्ट ने एक नेवर एंडिंग साइकिल को क्रैक

कर लिया था 2018 में मिस्टर बीस्ट अपनी

स्टंट वीडियोस को भी नेक्स्ट लेवल पर ले

गए जहां एक साल पहले तक वो टेबल को काटना

या $1 लाख तक काउंट करने जैसी वीडियोस

बनाते थे वहीं अब वो अपनी वीडियोस में

हजारों डॉलर्स इन्वेस्ट करके स्टंट्स को

नेक्स्ट लेवल पर ले जाने लगे जैसे

उन्होंने कार्डबोर्ड बॉक्सेस का यूज करके

एक मैसिव मेंशन बना दिया एक ऐसे उबर

ड्राइवर बन गए जो टैंक चलाता है और 24

घंटों तक पानी के अंदर रहे इसके अलावा

उन्होंने एक नया वीडियो फॉर्मेट भी

स्टार्ट किया और वो फॉर्मेट था चैलेंजेस

इन वीडियोस में पार्टिसिपेंट्स को एक

इंटरेस्टिंग टास्क दिया जाता था और जीतने

वाले को एक बहुत बड़ा प्राइज मिलता था

जैसे इस वीडियो में आखिर तक जो भी

Lamborghini में हाथ रखा रहेगा यह

Lamborghini उसकी हो जाएगी सिमिलरली इस

वीडियो में तो उन्होंने विनर को एक

प्राइवेट जेट ही दे दिया इन वीडियोस से

अच्छी बात यह हुई कि मिस्टर बीस्ट के कई

और दोस्त इन वीडियोस में शामिल होने लगे

जैसे चैंडलर कार्ल और नोलन और इन

कैरेक्टर्स की पॉपुलैरिटी बढ़ने से भी

रिटर्निंग व्यूअर्स बढ़ गए 2018 में

उन्होंने 3 मिलियन सब्सक्राइबर्स अचीव कर

लिए लेकिन अभी भी मिस्टर बीस्ट को पता था

कि उनके वीडियोस के थंबनेल्स पे बहुत काम

करना बाकी था अभी तक उनके थंबनेल्स काफी

रॉ थे और उन्हें ज्यादा स्ट्रेटेजिकली

डिजाइन नहीं किया गया था लेकिन अब

उन्होंने अपने थंबनेल्स में कमाल की

साइकोलॉजिकल स्ट्रेटजीस यूज करना चालू कर

दिया जैसे इस वीडियो में वो 24 घंटे

सॉलिटरी कनफाइनमेंट में बिताते हैं और

इसके थंबनेल में वो एक ऐसा फॉर्मेट यूज

करते हैं जिसे कहते हैं नो क्लटर यह

थंबनेल बिना किसी क्लटर के काफी क्लीन है

जिस कारण व्यूअर का अटेंशन ऑटोमेटिकली मेन

कैरेक्टर पे जाता है इसी तरह अपने इस

थंबनेल में वो स्मॉल एंड बिग स्ट्रेटजी का

यूज करते हैं इसमें एक एलिमेंट काफी छोटा

है और एक एलिमेंट बहुत बड़ा इस वीडियो में

वह वर्ल्ड का लार्जेस्ट लेगो टावर बना रहे

थे इसीलिए वह बैकग्राउंड में इस टावर को

रखते हैं और सामने खुद को रखते हैं ह्यूमन

माइंड में एक एवरेज इंसान के साइज की

एक्यूरेट इमेज है इसीलिए हमारा माइंड

इंस्टेंटली शॉक हो जाता है यह देखकर कि यह

टावर एक ह्यूमन से कई गुना ज्यादा बड़ा है

जिस कारण लोग थंबनेल पे क्लिक कर देते हैं

फाइनली उन्होंने कलर थ्योरी का यूज किया

ताकि उनके थंबनेल्स पे एलिमेंट्स उभर के

आए जैसे इस थंबनेल में उन्होंने

बैकग्राउंड वॉल को ब्लैक कर दिया ताकि वह

खुद ऑरेंज कपड़ों में उभर के आए हाईलाइट

हो जबकि वीडियोस में यह वॉल्स वाइट कलर की

थी इन्हीं स्ट्रेटजीस से उनकी वीडियोस का

क्लिक थ्रू रेट कई गुना बढ़ गया लेकिन

मिस्टर बीस्ट को पता था कि YouTube पर

सक्सेसफुल होने के लिए केवल लोगों से

थंबनेल पर क्लिक करा लेना सफिशिएंट नहीं

था क्लिक करने के बाद अगर लोग वीडियो को

एंड तक नहीं देखते तो वीडियो फ्लॉप हो

जाती है इसीलिए उन्होंने एक जीनियस मिनट

बाय मिनट स्ट्रेटजी बनाई ताकि लोग उनकी

वीडियोस को एंड तक देखते रहें यह

स्ट्रेटजी उनके इस लीक्ड इंटरनल

डॉक्यूमेंट में क्लियरली मेंशंड है

उन्होंने कैलकुलेट किया कि उस समय उनकी एक

एवरेज वीडियो की लेंथ करीब 13 1/2 मिनट थी

उन्हें पता था कि YouTube में जनरली 30 से

50% ऑडियंस वीडियो को उसके पहले 1 मिनट

में ही देखना छोड़ देती है इसीलिए

उन्होंने वीडियो स्टार्ट होते ही सबसे

पहले उस चीज को दिखाया जिसे उन्होंने अपने

थंबनेल और टाइटल में दिखाने का प्रॉमिस

किया था जैसे इस थंबनेल और टाइटल के हिसाब

से वो इस वीडियो में 1000 लोगों को वापस

सुनने में हेल्प करने वाले हैं व्यूअर को

वीडियो का टॉपिक काफी इंटरेस्टिंग लगता है

और वो इस पर क्लिक कर देता है वीडियो चालू

होता है और पहले 10 सेकंड में ही पहले

पर्सन को हियरिंग एड लग भी जाता है जिस

कारण व्यूअर सेटिस्फाइड फील करता है और

वीडियो को आगे देखना कंटिन्यू रखता है

इसके बाद 1 से 3 मिनट में वह वीडियो में

क्रेजी प्रोग्रेशन नाम की एक स्ट्रेटजी

यूज करते हैं बेसिकली इस पार्ट में स्टोरी

को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया जाता है ताकि

व्यूअर स्टोरी में इनवॉल्वड हो जाए और

फाइनल आउटकम देखने के लिए एक्साइटेड फील

करें फिर 3 मिनट के मार्क पे मिस्टर बीस्ट

रीइंगेजमेंट इंट्रोड्यूस करते हैं बेसिकली

वो कुछ ऐसा करते हैं जो इतना इंटरेस्टिंग

हो कि व्यूअर सरप्राइज हो जाए जैसे एक

वीडियो में उन्होंने कन से घर को गिरा

दिया था या कई चैलेंजेस में वह एक

अनएक्सेक्टेड ट्विस्ट इंट्रोड्यूस करते

हैं अगर कोई व्यूअर बोर होने लगा था तो

इसी रीइंगेजमेंट से वो वापस हुक हो जाता

है मिनट 3 से छ में फास्ट और एक्साइटिंग

कंटेंट होता है जो स्टोरी और कैरेक्टर से

इमोशनल कनेक्शन बिल्ड करता है 6 मिनट

मार्क में एक और रीइंगेजमेंट इंट्रोड्यूस

किया जाता है फिर एंड तक स्टोरी कंटिन्यू

होती है और एंड में रेसोल्यूशन दिया जाता

है जिसका ऐ होता है लोगों को मैक्सिमम

सेटिस्फेक्शन देना रेोल्यूशन होते ही

वीडियोस को झटके से एंड कर दिया जाता है

ताकि एक सेकंड का भी रिटेंशन लॉस्ट ना हो

मिस्टर बीस्ट की ये सभी स्ट्रेटजीस कमाल

की थी और इन्हीं के चलते 2019 में

उन्होंने 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स अचीव कर

लिए अगले कुछ सालों में उन्होंने

फीस्टेबल्स नाम की अपनी बेटर फॉर यू

चॉकलेट ब्रांड ल्च की व्यू स्टैट्स नाम का

YouTube एनालिटिक्स टूल ल्च किया और 2024

में वह 300 मिलियन सब्सक्राइबर्स का नंबर

क्रॉस करके वर्ल्ड के सबसे बड़े यूट्यूबर

बन गए इन शॉर्ट मिस्टर बीस्ट अपनी सक्सेस

की पीक पर पहुंच गए लेकिन तभी कहानी में

एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है मिड 2024 में

मिस्टर बीस्ट का एक एक्स एंप्लई डोसन

फ्रेंच उन्हें एक्सपोज करते हुए दो शॉकिंग

वीडियोस बनाता है इन वीडियोस में मिस्टर

बीस्ट पे कई सारे एलगेशंस लगे होते हैं

जैसे कि मिस्टर बीस्ट अपनी वीडियोस में

कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफिक्स यूज करके

उन्हें फेक करते हैं सेकंड एलगेशंस था कि

मिस्टर बीस्ट के फिलेंथ्रोफी चैनल में कई

डोनेशंस और चैरिटी भी फेक है और यह भी

एलेज किया गया कि उनकी जो चैलेंजेस और

कंपटीशन वाली वीडियोस में जो प्राइस मनी

होता है वो विनर्स को मिलता ही नहीं है इन

दोनों वीडियोस में 1 करोड़ से ज्यादा

व्यूज आए और पूरी YouTube कम्युनिटी में

बवाल मच गया मिस्टर बीस्ट की वीडियोस में

मिलियंस ऑफ डिसलाइक्स आने लगे ब्रांड्स ने

करोड़ों की डील कैंसिल कर दी और एक्स पे

हैशटग बॉयकॉट मिस्टर बीस्ट ट्रेंड करने

लगा सभी को लगा कि मिस्टर बीस्ट का

डाउनफॉल शुरू हो चुका है लेकिन कहानी अभी

बाकी थी ऐसे में कोई और क्रिएटर होता तो

शायद पैनिकिक कर जाता लेकिन मिस्टर बीस्ट

ने मैच्योरिटी दिखाई और इन एलगेशंस पे

इमीडिएटली कोई रिएक्शन नहीं दिया कुछ टाइम

बाद सॉगी सीरियल नाम के एक YouTube चैनल

ने एक डिटेल्ड वीडियो बनाई जिसमें उस एक्स

एंप्लॉय डोसन के ज्यादातर एलगेशंस को गलत

साबित कर दिया फॉर एग्जांपल डोसन ने क्लेम

किया था कि मिस्टर बीस्ट ने इस वीडियो में

कंप्यूटर जनरेटेड श्रेडर दिखाया है जबकि

यह श्रेडर रियल था ऐसे ही और भी कई

एलगेशंस इस वीडियो में गलत साबित हो गए

इसके कुछ ही हफ्तों बाद मिस्टर बीस्ट ने

भी एक 2ाई घंटे का पॉडकास्ट किया और सभी

एलगेशंस पर एक-एक करके अनफिल्टर्ड जवाब

दिया फॉर एग्जांपल उन्होंने बताया कि उनका

बीस्ट फिलथ्रोफी चैनल एक रजिस्टर्ड नॉन

प्रॉफिट कंपनी है और उसके सभी ऑडिटेड

अकाउंट्स पब्लिकली अवेलेबल हैं बेसिकली

पूरी दुनिया में कोई भी चेक कर सकता था कि

इन वीडियोस में की गई चैरिटी रियल है इन

वीडियोस के सामने आने के बाद डोसन इंटरनेट

से पूरी तरह गायब हो गया और इवेंचुअली

मिस्टर बीस्ट ने अपने फैंस का विश्वास

वापस जीत लिया और अपने करियर के सबसे बड़े

क्राइसिस को सक्सेसफुली ओवरकम कर लिया आज

मिस्टर बीस की नेटवर्थ $1 बिलियन से

ज्यादा है वो Amazon प्राइम के साथ $100

मिलियन का शो बना चुके हैं और वो आर्गुबली

हमारी जनरेशन के सबसे लेजेंड्री एंटरटेनर

बनने वाले हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post