किंग ऑफ पॉप के नाम से प्रसिद्ध माइकल जोसेफ जैक्सन की

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं किंग
ऑफ पॉप के नाम से प्रसिद्ध माइकल जोसेफ
जैक्सन की जिन्हें हम आमतौर पर माइकल
जैक्सन के नाम से जानते हैं दोस्तों भले
ही माइकल आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन
वे आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में
जिंदा हैं और उनकी दीवानगी का अंदाजा आप
इसी बात से लगा सकते हैं कि मरने के कई
सालों के बाद भी वे पोपस की लिस्ट में
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी
हैं जैक्सन ने अपने म्यूजिक कैरियर में 13
बार ग्रेमी अवार्ड और 26 बार अमेरिकन
म्यूजिक अवार्ड जीता है इसके अलावा उनके
नाम 39 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं आपको
जानकर हैरानी होगी कि माइकल की मरने की
खबर ग पर सिर्फ 10 मिनट में 8 लाख से
ज्यादा लोगों ने सर्च किया था और फिर हैवी
ट्रैफिक की वजह से ग का इंजन क्रैश हो गया
था दोस्तों एक सामान्य से परिवार में जन्म
लेने वाले माइकल की जिंदगी आज भी करोड़ों
लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है तो चलिए
बिना आपका समय खराब किए हम माइकल जैक्सन
के बारे में शुरू से जानते
हैं माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958
को अमेरिका के गैरी नाम के शहर में हुआ था
उनके पिता का नाम जोसेफ वाल्टर जैक्सन था
जो यूएस स्टील कंपनी में काम करते थे और
साथ ही साथ थोड़े पैसों के लिए एक छोटे से
बैंड फाल्कन में गिटार भी बजाते थे माइकल
की मां कैथरीन को भी म्यूजिक काफी पसंद था
और इसीलिए शुरू से ही उन्होंने अपने
बच्चों को भी म्यूजिक सीखने के लिए इनकरेज
किया जैक्सन अपने तीन बहनों और पांच
भाइयों के साथ बड़े हुए और फिर आगे चलकर
1964 में बड़े भाइयों द्वारा मिलकर बनाए
हुए बैंड जैक्सन ब्रदर बैंड में शामिल हो
गए उस समय माइकल जैक्सन का उम्र केवल 5
साल था माइकल के बैंड में आ जाने के बाद
जैक्सन ब्रदर्स ने अपने बैंड का नाम बदलकर
जैक्सन फाइव कर दिया उसके बाद माइकल ने
अगले कुछ सालों तक अपने भाइयों के साथ
बहुत सारे क्लब में परफॉर्म किया 1968 में
माइकल ब्रदर्स ने मोटन रिकॉर्ड्स के साथ
कांट्रैक्ट साइन किया और तब उनके पूरे
परिवार को गैरी सिटी को छोड़कर लॉस एंजलिस
शिफ्ट होना पड़ा अगले ही साल मोटन
रिकॉर्ड्स ने उनका पहला एल्बम 1969 में
डायना रॉस प्रेजेंट द जैक्स 5 रिलीज किया
जिसके सभी गानों को दर्शकों से बहुत अच्छा
रिस्पांस मिला इस एल्बम को रिलीज करते समय
माइकल केवल 11 साल के थे अगले ही साल मोटन
रिकॉर्ड्स के साथ ही जैक्सन 5 ने एबीसी
एल्बम रिलीज किया और इस एल्बम का आई वांट
यू बैक सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया यह
गाना सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही बिलबोर्ड
के हट ह में फर्स्ट पोजीशन पर आ गया
लगातार दो हिट के बाद अब 12 साल के माइकल
जैक्सन पूरे विश्व में बहुत तेजी से फेमस
होने लगे थे अब जैक्सन फैमिली पर भी पैसों
की बारिश हो चुकी थी और फिर वे मई 1971
में दो एकड़ वाले बड़े से घर में रहने के
लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए
1972 से 1975 तक माइकल ने मोटाउन के साथ
मिलकर चार सोलो एल्बम भी निकाले जिसमें 24
जनवरी 1972 को रिलीज किया हुआ गॉट टू बी
देयर और 4 अगस्त को रिलीज किया हुआ बैन
एल्बम बहुत बड़ा हिट गया 1979 में माइकल
ने एपिक रिकॉर्ड के साथ अपना पहला सोलो
एल्बम ऑफ द वॉल निकाला जिसकी 7 मिलियन
कॉपियां बिकी लेकिन माइकल की सबसे बड़ी
सफलता 1982 में एपिक रिकॉर्ड के साथ रिलीज
की गई थ्रिलर एल्बम के साथ आई जिस एल्बम
ने अकेले माइकल को सात ग्रैमी और आठ
अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड के साथ-साथ बहुत
सारे अवार्ड दिलवाए एल्बम सभी रिकॉर्ड्स
को तोड़कर दुनिया भर में उस समय तक का
सबसे बेस्ट एल्बम बन गया एल्बम ने 65
मिलियन कॉपियों की बिक्री की और अमेरिका
में उसे डबल डायमंड का पोजीशन दिया गया
बस यहां से माइकल ने कभी भी पीछे मुड़कर
नहीं देखा और अपने पूरे कैरियर में 39
गिनीज वर्ड रिकॉर्ड 13 ग्रैमी अवार्ड
ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 26
अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड 18 वर्ल्ड म्यूजिक
अवार्ड जैसी सैकड़ों उपलब्धियां हासिल की
अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने
दो बार शादी की पहली बार 1994 में
उन्होंने लीसा मैरी के साथ शादी की
लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और
दोनों ने 1996 में तलाक ले लिया फिर अगले
साल 1997 में उन्होंने अपने लंबे समय के
दोस्त डेवी रोवे से शादी की और फिर डेवी
से माइकल को दो बच्चे हुए माइकल जोसेफ
जैक्सन जूनियर और पेरिस जैक्सन लेकिन यह
शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और
1999 में वे अलग हो गए दोस्तों माइकल की
जिंदगी एक तरफ कामयाबी की लंबी दास्तान
सुनाती है तो दूसरी तरफ बहुत सारे विवादों
से भी घिरी हुई है 1994 में उन पर एक
बच्चे के साथ यौ शोषण का आरोप लगा तो उनकी
छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचा उन्होंने
अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए प्लास्टिक
सर्जरी का सहारा लिया जिसके चलते बार-बार
उनका लुक बदलता रहा हालांकि जैक्सन ने
केवल दो बार प्लास्टिक सर्जरी करवाने की
बात स्वीकार की थी
मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वह
कम से कम 10 बार लंदन के ओटू एरीना में
कंसल्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसल्ट
होगा लेकिन इससे पहले कि वह यह कंसल्ट कर
पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजलिस में स्थित
अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका
निधन हो गया लेकिन दोस्तों भले ही दुनिया
से तो माइकल जैक्सन विदा हो चुके हैं पर
लोगों के दिलों से नहीं
आज भी वह बिकते हैं उनकी सालाना कमाई 16
करोड़ डॉलर यानी 9.8 अरब रुपए है एक
सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाले
माइकल ने 50 साल की अपनी लाइफ में दिखा
दिया कि अगर दिल से हमने कुछ चाह लिया तो
कुछ भी असंभव नहीं रह


Post a Comment

Previous Post Next Post